बिहार की राजधानी पटना की कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट के कारण कोतावाली के माल खाना में आग लगी. फिलहाल, दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग की वजह से सभी दस्तावेज खाक हो गए.
Bihar: Fire broke out at the Kotwali Police Station in Patna, earlier today. Police says,"the fire broke out due to short circuit and it has been doused off." pic.twitter.com/phwf4XkrLU
— ANI (@ANI) November 14, 2019
गुरुवार सुबह अचानक आग लगने की वजह से थाना में रखी फाइलें जलकर राख हो गईं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.