बिहार की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी पर आज लाठियां भांजी गईं हैं. ये शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षक अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को भी लाठियों से पीटा जा रहा है. यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार पर निशाना साध रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, डाक बंगला चौराहे पर यह हंगामा CTET, BTET पास अभ्यार्थियों ने किया था. ये अभ्यार्थी प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे. इनपर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.
तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल
शिक्षक अभ्यर्थी के प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अधिकारी प्रदर्शन में शामिल शख्स को लाठियों से पीट रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स तिरंगा लेकर जमीन में पड़ा है. दूसरी तरफ नीली टोपी पहने एक अधिकारी खड़ा होकर उसको लाठियां मार रहा है. इस दौरान पिट रहा शख्स 'मार दिया, मार दिया' चिल्ला रहा था. वहीं बाकी पुलिसवाले 'अरे उठो, अरे उठो' बोलकर उसे वहां से ले जाने की कोशिश करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी शख्स को लाठी से पीटता दिख रहा नीली टोपी वाला शख्स ADM (एडिशनल डिप्टी मजिस्ट्रेट) है. अभ्यर्थी को पीटने वाले इस ADM का मान केके सिंह बताया जा रहा है.
20 लाख नौकरियाँ देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी को अमानवीय तरीके से मारा। बिहार की सरकार और उसके अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक के चेहरा को लहूलुहान कर दिया बल्कि तिरंगे का भी अपमान किया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2022
यही है जेडीयू-राजद सरकार का असली चेहरा… pic.twitter.com/7r75xHoOYU
बीजेपी ने घेरा
फिलहाल बीजेपी ने बिहार की नई सरकार (JDU-RJD) को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, '20 लाख नौकरियां देने की बात करने वाले नीतीश कुमार की पुलिस ने पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी को अमानवीय तरीके से मारा. बिहार की सरकार और उसके अधिकारी ने न सिर्फ शिक्षक के चेहरा को लहूलुहान कर दिया बल्कि तिरंगे का भी अपमान किया. यही है जेडीयू-राजद सरकार का असली चेहरा.'
बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ADM के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.
क्या है मामला
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2019 से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बीते 3 साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेकिन अभी कुछ होता नहीं दिख रहा.
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोगों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. कुछ ने वहां कहा कि वे आज सोचकर आए हैं कि करो या मरो. अभ्यर्थियों ने कहा कि सातवें चरण के 1 से 8 तक के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार सीरियस नहीं है.