scorecardresearch
 

बिहार में पेट्रोल-डीजल पर कितना वैट घटाया गया? CM नीतीश ने ट्वीट में बताया

केंद्र ने जब से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है, कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर वैट में कटौती कर रही हैं. अब बिहार सरकार ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ा लिए हैं. 

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
  • राज्य सरकार ने की वैट में कटौती

केंद्र ने जब से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है, कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर वैट में कटौती कर रही हैं. अब बिहार सरकार ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ा लिए हैं. 

Advertisement

केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है. 

बिहार में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को पटना में पेट्रोल का दाम 114.02 रुपये प्रति लीटर चल रहा था, वहीं डीजल 105.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था. लेकिन केंद्र के फैसले और राज्य की तरफ से वैट कटौती के बाद ये दाम काफी कम हो गए हैं. लेकिन अभी भी पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बना हुआ है, वहीं डीजल में अच्छी कटौती देखने को मिली है.

दूसरे राज्यों का क्या है हाल?

Advertisement

अब बिहार से पहले हरियाणा और ओडिशा सरकार ने भी जनता को राहत दी है. उनकी तरफ से भी पेट्रोल-डीजर पर अतिरिक्त वैट कटौती कर दी गई है. हरियाणा की बात करें तो वहां पर पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये तक कम हो गए हैं. वहीं ओडिशा में सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये वैट कम कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि ओडिशा में अब दूसरे राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हो जाएगा. लेकिन वैट में कटौती की वजह से राज्य सरकार को करीब 1400 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. 

केंद्र सरकार के फैसले की बात करें तो छोटी दिवाली के दिन पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया था. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. जिससे उनकी रिटेल दरों में भारी गिरावट आई है.

Advertisement
Advertisement