बिहार के प्रतिष्ठित अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के शिशु विभाग में बुधवार को साढ़े छह महीने के एक बच्चे का सफल ऑपरेशन कर के पेट से शिशु का भ्रूण निकाला गया. बच्चे के पेट से सवा किलोग्राम वजन वाले भ्रूण को निकालकर नई जिंदगी दी गई है.
पीएमसीएच में शिशु विभाग के सर्जन डॉ. अमरेंद्र कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'करीब साढ़े छह महीने उम्र के बच्चे के पेट में एक किलो 250 ग्राम का भूण था. शिशु रोग विभाग की टीम ने जांच के बाद नवजात का सफल ऑपरेशन कर भ्रूण निकाला गया. यही नहीं बच्चे के पेट में भ्रूण समय बीतने के साथ बड़ा हो रहा था. बच्चा जब दो माह का था, तभी से पेट फूलने की समस्या उत्पन्न होने लगी थी.'
इसे पढ़ें... राम मंदिर ट्रस्ट का पीएम मोदी ने किया ऐलान, नाम होगा- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
उन्होंने कहा कि बक्सर के चिकित्सकों ने इरफान के पेट में ट्यूमर होने की बात कहकर पीएमसीएच रेफर कर दिया था.
विभागध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार का कहना है कि करीब पांच लाख बच्चों में से एक में ऐसा मामला देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर ऐसे मामलों में भ्रूण ज्यादा विकसित नहीं हो पाता है, लेकिन इस भ्रूण में हाथ, पैर, पेट आदि अंग भी बन गए थे. डॉ कुमार ने कहा कि एक बार उनके छात्र जीवन में ऐसा मामला सामने आया था और उसके बाद अभी यह अचंभा देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भ्रूण को सुरक्षित रखा गया है.
इसे पढ़ें... मोदी सरकार ने मंदिर के लिए बनाया ट्रस्ट, मस्जिद के लिए जमीन देगी योगी सरकार
बिहार के बक्सर के रहने वाले बच्चे के पिता मोहम्मद नईमुद्दीन ने बताया, 'वे अपने बच्चे को लेकर यहां 20 जनवरी को आए थे. उस समय बच्चे का सिटी स्कैन कराने के बाद उसके पेट में ट्यूमर के अंदर भ्रूण का पता चला था.' इरफान के पिता ने डॉक्टरों की पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी.
पीएमसीएच में जब ये खबर फैली तो वहां बच्चे को देखने लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस सफल ऑपरेशन के बाद शिशु विभाग के एचओडी ने अपनी टीम की कड़ी मेहनत को सराहते हुए धन्यवाद दिया है.
इधर, डॉ. अमरेंद्र का कहना है कि फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है. हालांकि आने वाले 48 घंटे बच्चे के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. 48 घंटे तक कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बच्चे के स्वस्थ होकर घर जाने की पूरी उम्मीद है. बहरहाल, इस अनोखे मामले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.