बिहार में चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान शनिवार को दो जिलों के तीन केंद्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलाईं. इस बीच, बिहार के सांसद व केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार मैट्रिक परीक्षा में नकल को लेकर रिपोर्ट तलब करेगी.
पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के महिला कॉलेज और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे हुए थे. भोजपुर के पुलिस सुप्रीटेंडेंट नवीन चंद्र झा ने बताया कि कई अभिभावक छात्रों को नकल कराने की कोशिश कर रहे थे. अभिभावकों को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है.
वैशाली जिले के वैशाली उच्च विद्यालय के पास अभिभावकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि मैट्रिक परीक्षा में नकल को लेकर शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जिले के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से बात की है और परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश दिया है. उन्होंने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, 'बोलने वाले तो कुछ भी बोलते रहते है.'
मैट्रिक परीक्षा में नकल पर पटना हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से इस पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है. बिहार में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए 1200 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
-इनपुट IANS से