scorecardresearch
 

पटना: डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा से रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले शख्स को पकड़ लिया है.

Advertisement
X
मनु महाराज, पटना एसएसपी
मनु महाराज, पटना एसएसपी

Advertisement

पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा से रंगदारी मांगने के मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले शख्स को पकड़ लिया है. पटना पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए एसआईटी की गठन किया था. एसआईटी ने आरोपी को बेतिया से गिरफ्तार किया.

आरोपी की बेतिया से गिरफ्तारी
पटना एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले शख्स का नाम रामाकांत यादव है और उसने अबु लैश के नाम से जारी सिम से रंगदारी की मांग की थी. एसएसपी ने बताया कि अबु लैश बेतिया का रहने वाला है और वो वहां से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहा है. अबु लैश के भाई की हत्या के आरोप में रामाकांत यादव और उसका भाई दिनेश यादव जेल भी जा चुका है.

Advertisement

दूसरे को फंसाने की साजिश
अपने भाई दिनेश के कहने पर अबु लैश को फंसाने की साजिश के तहत पहले उसके नाम पर सिम निकाला और फिर रंगदारी की मांग की. मनु महाराज ने बताया कि इसने पहले भी कई डॉक्टरों से रंगदारी की मांग कर चुका है. पटना के एसएसपी मनु महाराज की मानें तो रंगदारी मांगने की अधिकतर घटनाएं दहशत फैलाने की साजिश है. एसएसपी ने बिहार के लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह की कोई घटना सामने आए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें.

गौरतलब है कि पटना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार वर्मा से 24 मई को फोनकर एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. इसके बाद डॉक्टर वर्मा ने कंकड़बाग थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement