scorecardresearch
 

अमित शाह के बिहार दौरे से पहले अलर्ट, Stinger Missile ने उड़ाई पुलिस की नींद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे. आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) होने के चलते विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इसको देखते हुए गृहमंत्री के दौरे से पहले बिहार पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा (फाइल फोटो)
गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ADG (सुरक्षा) ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत पटना, बेतिया और बगहा पुलिस कप्तान समेत IG, DIG के साथ प्रमंडलीय आयुक्त को अलर्ट किया गया है.  

Advertisement

ADG ने कहा है कि हेलीपैड और हेलीकॉप्टर की सुरक्षा मानक के अनुरूप होनी चाहिए. लोगों को नियंत्रित करने के लिए हेलीपैड के चारों तरफ मजबूत बैरीकेडिंग और सक्षम पदाधिकारी की तैनाती होनी चाहिए. साथ ही हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती होनी चाहिए. 

हेलीपैड के पास झंडे बैनर आदि न रहें

हेलीकॉप्टर के लैंड करने के दौरान हवा के दवाब से झंडा बैनर आदि उड़ने की आशंका रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए हेलीपैड के पास झंडे बैनर आदि न रहें, ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल होने के चलते विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इसको ध्यान में रखते हुए हेलीपैड के Funnel Area में सघन गश्ती करके उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता है.

Advertisement

शनिवार को बिहार पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार पहुंचेंगे. इस दौरान वो पश्चिमी चंपारण के जैन साहू उच्च विद्याल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर आयोजित किसान-मजदूर समागम में पहुंचेंगे. यहां से वो पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे.

ये है मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम 1: 
विशाल जनसभा 
समय: सुबह 11:30 बजे
स्थान: जैन साहू उच्च विधालय, पश्चिमी चंपारण 

कार्यक्रम 2
स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती पर आयोजित "किसान-मजदूर समागम"
समय: शाम 04:00 बजे
स्थान: बापू सभागार, पटना  

कार्यक्रम 3
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन 
समय: शाम 06 :00 बजे
स्थान: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना

 

Advertisement
Advertisement