लोकसभा चुनावों के समय पैसा और शराब के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान एक वाहन से पुलिस ने आज 24.67 लाख रुपये जब्त किये और सात लोगों को हिरासत में लिया.
एसएसपी मनु महराज ने बताया कि वाहन को शहर के एसपी वर्मा रोड पर पुलिस दल ने रोका और पाया कि उसमें नोटों से भरा एक बैग है. उन्होंने बताया कि शुरू में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वे कई राज्यों में चलाये जा रहे ‘रूद्र जीवन कोऑपरेटिव’ से जुड़े हुए थे.
पुलिस ने शहर में स्थित कोऑपरेटिव कार्यालय पर छापेमारी की और पांच और लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से तीन महिलाएं हैं.