scorecardresearch
 

मॉब लिंचिंग पर रोक लगाने की कवायद तेज, बिहार पुलिस ने उठाए ये कदम

बिहार में भीड़ की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सीतामढ़ी के रीगा में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ ने बेतरतीब पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने किसी तरह से उस युवक को भीड़ से बचाया.

Advertisement
X
मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग (फाइल फोटो-IANS)
मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • भीड़ की हिंसा से निपटने के लिए बिहार पुलिस का जागरुकता अभियान
  • मॉब लिंचिंग की घटनाओं में अब तक 278 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

बिहार में भीड़ की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सीतामढ़ी के रीगा में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की भीड़ ने बेतरतीब पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने किसी तरह से उस युवक को भीड़ से बचाया.

सीतामढ़ी के रीगा में हाल के दिनों मे यह तीसरी घटना है. लेकिन पूरे बिहार के आंकड़े पर गौर करें तो इस साल जुलाई से अब तक लिंचिंग की 39 घटनाएं हुई हैं जिसमें 14 लोगों को भीड़ ने मार डाला और 45 घायल हुए.

बिहार पुलिस बच्चा चोरी की अफवाह के नाम पर हो रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है, लेकिन भीड़ की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लिंचिंग के नाम पर लोग कानून को अपने हाथ में न लें.

Advertisement

एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जो लोग ये समझ रहे हैं कि भीड़ की आड़ में हिंसा करके वो बच जाएंगे तो ऐसा कतई नहीं सोचे. उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में अब तक 278 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 4 हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

अपराध अनुसंधान के एडीजी विनय कुमार ने कहा कि सभी मामलों की जांच पुलिस मुख्यालय की निगरानी में की जा रही है और दोषी लोग किसी भी प्रकार बच नहीं पाएंगे. पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुई भीड़ हिंसा के लिए जिम्मेदार 29 लोगों को सजा भी मिली है.  

बिहार में जुलाई से बच्चा चोरी के नाम पर भीड़ की हिंसा लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि अपने बच्चे को ले जा रहे लोगों को भी बच्चा चोर बताकर उनके साथ हिंसा की जा रही है. समस्तीपुर में दो इंजीनियर जब रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे उन्हें भी बच्चा चोर समझकर भीड़ ने हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement