scorecardresearch
 

बिहार: नकली बंदूक, हाथों में झंडा और मजार के पास नारेबाजी... Gadar-2 के सीन पर रील बना रहे युवकों को उठा ले गई पुलिस!

Bihar News: चारों युवक एक मजार के पास विशेष समुदाय का झंडा और नकली बंदूकें लेकर खड़े हुए थे. वो पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे. कथित तौर पर कुछ नारे आपत्तिजनक भी थे. जैसे स्थानीय लोगों इसकी भनक लगी उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
X
बिहार के भोजपुर में गदर 2 के एक सीन पर रील बना रहे थे युवक
बिहार के भोजपुर में गदर 2 के एक सीन पर रील बना रहे थे युवक

सोशल मीडिया पर रील्स (Reels) की दीवानगी चार युवकों को भारी पड़ गई. उन्होंने गदर-2 फिल्म के एक सीन पर रील बनाने के चक्कर में ऐसी हरकत कर दी कि पूरी रात थाने में गुजारनी पड़ी. हालात बिगड़ने से पहले पुलिस हरकत में आई और युवकों को हिरासत में ले लिया. अगले दिन परिजनों से बॉन्ड भरवाकर रिहा कर दिया. घटना बिहार के भोजपुर जिले की है. 

Advertisement

दरअसल, भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के पीरो-बिहिटा स्टेट हाइवे के पास एक मजार है. चारों युवक इसी मजार के पास विशेष समुदाय का झंडा और नकली बंदूकें लेकर खड़े हुए थे. वो पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इस दौरान कुछ नारे कथित तौर पर आपत्तिजनक भी थे. जैसे स्थानीय लोगों इसकी भनक लगी उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया. 

पूछताछ में पता चला कि युवक एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उसी चैनल पर अपलोड करने के लिए वो गदर-2 फिल्म के एक सीन पर रील बना रहे थे, जिसमें 'सकीना' की खातिर पाकिस्तान गया 'तारा सिंह' मस्जिद के पास नारेबाजी करता है. इस सीन पर रील बनाने के दौरान युवकों ने नकली बंदूक और एक झंडा ले रखा था. 

Advertisement

मामले में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए लड़कों से पूछताछ में पता चला कि वो काफी समय से यूट्यूब चैनल चला रहे हैं. वह अलग-अलग मुद्दों पर सीन रिक्रिएट कर वीडियो बनाते हैं. वो खुद ही अभिनय करते हैं और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर पैसे कमाते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि हिरासत में लिए गए चारों युवकों में दोनों वर्ग के लड़के शामिल थे. उनकी किसी तरह की समाज विरोधी मानसिकता नहीं थी. बस वो फिल्म के सीन पर रील बनाकर यूट्यूब पर लोड करना चाहते थे. जिन्हें पूछताछ के बाद थाने से छोड़ दिया गया.  

Advertisement
Advertisement