scorecardresearch
 

'भकचोन्हर' के बाद बिहार की राजनीति में 'अलबला' की एंट्री, नीतीश पर तेजस्वी का तंज

बिहार की राजनीति में 'भकचोन्हर' शब्द से शुरू हुई सियासत अब 'अलबला' पर पहुंच गई है. नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि लालू यादव उन्हें गोली मरवा सकते हैं. इस पर बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हार देखकर अलबला गए हैं.

Advertisement
X
बिहार की राजनीति में इस वक्त राजनीति गरमाई हुई है. (फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति में इस वक्त राजनीति गरमाई हुई है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी बोले- हार देखकर अलबला गए नीतीश कुमार
  • नीतीश कुमार ने कहा था- लालू गोली मरवा सकते हैं

बिहार की राजनीति में अब 'भकचोन्हर' के बाद 'अलबला' की एंट्री हो गई है. कुछ दिन पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' कहा था और अब उनके बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा है कि 'अलबला' गए हैं. बिहार की लोकल भाषा में अलबला शब्द का इस्तेमाल होता है जिसका मतलब होता है ऐसी हालत जिसमें इंसान तय नहीं कर पाता कि करना क्या है.

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लालू उन्हें गोली मरवा सकते हैं. उन्होंने कहा था लालू कुछ और तो नहीं कर सकते लेकिन उन्हें गोली जरूर मरवा सकते हैं. नीतीश का ये बयान लालू के उस बयान के बाद आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो दिल्ली से पटना नीतीश का विसर्जन करने आ रहे हैं. 

अब नीतीश कुमार के लालू यादव पर दिए इस बयान पर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया ने दी है. नीतीश के बयान पर तेजस्वी ने कहा, 'हार को सामने देखकर नीतीश कुमार अलबला गए हैं.'

वहीं, 'भकचोन्हर' शब्द पर जारी सियासित के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी शासन को 'भकचोंधर राज' करार दिया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू प्रसाद यादव बताएं कि उनके राज में सड़कें जर्जर क्यों थीं और विकास ठप क्यों था? उनके मंत्री क्या 'भकचोंधर' थे कि कोई सड़क बनवाए बिना अलकतरा घोटाला कर खजाना लूट रहा था तो कोई बीएड डिग्री घोटाला कर रहा था. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव को अपने 15 साल के 'भकचोंधर राज' का हिसाब देना चाहिए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement