बिहार सरकार में मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के BJP पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा बयान में सहनी ने कहा है कि भाजपा को नीतीश सरकार से कोई दिक्कत है तो वह गठबंधन से अलग हो सकती है. उन्होंने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश बिहार में अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं. मैं उनके साथ हूं.
सहनी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे लालू को फॉलो करते हैं. तेजस्वी उनके लिए छोटे भाई के समान है. जिस दिन हमारे बीच आम सहमति बन जाएगी, हम दोबारा साथ मिलकर राजनीति करेंगे.
पहले भी भाजपा पर हमलावर रहे हैं सहनी
यह पहली बार नहीं है जब सहनी ने भाजपा पर निशाना साधा है. इससे पहले 14 जनवरी को सहनी ने आज तक से बात करते हुए कहा था कि हम 2014 से लगातार प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के संपर्क में है. 7 साल से ज्यादा बीतने के बाद भी निषाद समाज को बिहार, झारखंड में अब तक आरक्षण नहीं मिला है. यह जायज मांग है. इसके लिए हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि सभी की विचारधारा अलग-अलग है. भाजपा से हमारा गठबंधन सिर्फ बिहार में है. बाकी हम अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.