scorecardresearch
 

JDU MLA को तोड़ अलग सरकार बनाना चाहते हैं तेजस्वी, पार्टी बचाएं नीतीश, सुशील मोदी का दावा

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में आरजेडी और जेडीयू दोनों अपने अपने जुगाड़ में हैं और अपने दम पर सरकार बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने इस उम्मीद से कांग्रेस से गठबंधन किया है कि कांग्रेस डूब रही है तो वे पीएम पद के उम्मीदवार बन सकते हैं.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (फाइल फोटो- पीटीआई)

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आशंका जताई है कि बिहार में अभी सत्ता का खेल बाकी है. बिहार में सत्ता को लेकर होने वाले खेल को समझाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जल्दी से जल्दी आईआरसीटीसी घोटाले की जांच चाहते हैं. जिससे कि तेजस्वी जेल चले जाएं और राजद को तोड़ा जा सकें. 

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा कि वहीं राजद भी चाह रहा है कि जदयू के 2-3 विधायकों को मिलाकर अलग से सरकार बनाई जाए. हालांकि लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का पद आरजेडी के पास रखा है. जिससे नीतीश कुमार कुछ नही कर सकेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार आप अपनी पार्टी को बचा लीजिए. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार आप प्रधानमंत्री नहीं बन पाए लेकिन अपनी पार्टी को कम से कम बचा लीजिए.

सुशील मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए नीतीश कुमार को भी लपेटे में ले लिया. गुलाम नबी के इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. इस जहाज में जो भी बैठा है कोई न कोई छोड़कर वहां से चला जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि उसी कांग्रेस के साथ नीतीश कुमार ने बिहार में समझौता कर गठबंधन कर लिया है. अब नीतीश को लगता है की कांग्रेस डूब रही है. तो वे प्रधानमंत्री पद के उमीदवार बन सकते है. सुशील मोदी ने कहा कि आज विधानसभा में अवध बिहारी चौधरी जो स्पीकर के पद पर निर्वाचित हुए है. इससे जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल को सिर्फ 5 से 6 विधायक चाहिए. स्पीकर उनका है. जीतनराम मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू के दो से तीन विधायक को लेकर राजद अलग सरकार बना सकती है.

Advertisement

बता दें कि सुशील मोदी राहुल गांधी पर दर्ज किए गए एक मुकदमे को लेकर सिविल कोर्ट में गवाही देने पहुंचे थे. कर्नाटक की एक सभा में राहुल गांधी ने कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. इसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने मामला दर्ज कराया था. आज इस मामले की सुनवाई के लिए वे सिविल कोर्ट पहुंचे थे. वहीं गवाही देने के बाद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के वकील ने उनसे 45 मिनट तक सवाल पूछे. उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया. इससे एक बात तो  सच है कि उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि सारे मोदी चोर है. यह सभा में बोला गया है. वहीं  सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी इस मामले में दोषी करार होंगे. उन्हें सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें सबक मिलेगा और वे अनर्गल बयान नहीं देंगे.

 

Advertisement
Advertisement