बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ, बेबस, मजबूर और देश का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री बताया था.
सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए तेजस्वी पर हमला बोला और सवाल पूछा कि चारा घोटाले के 4 मामलों में सजायाफ्ता और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित लालू आखिर किस मजबूरी में पिछले 25 सालों से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं ?
सुशील मोदी ने कहा कि अब लालू इतने कमजोर हो चुके हैं कि चलने के लिए उन्हें सहारे की जरूरत पड़ती है. मोदी ने आगे कहा कि लालू इतने बेबस हो गए हैं कि वह अपने बड़े बेटे तेजप्रताप का घर भी नहीं बसा पाए और ना उन्हें पार्टी के सीनियर नेताओं के विरुद्ध अपमानजनक बयान बाजी करने से रोक पाए.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू खुद मजबूर, कमजोर और हालात से थक चुके हैं मगर तेजस्वी यादव 16 घंटे काम करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर सरकार को गिरते हुए नीतीश कुमार को शराब माफिया कह दिया था और तंज कसते हुए उन्हें थका हुआ, बेबस, मजबूर और कमजोर मुख्यमंत्री बताया था.
तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि नीतीश सरकार में मंत्री से लेकर विधायक तक सब शराब बिकवा रहे हैं मगर नीतीश कुमार इन सब बातों से अनजान बने हुए हैं.