scorecardresearch
 

Bihar Pollution: ये है देश का सबसे प्रदूषित शहर, इन इलाकों में आज भी हवा का स्तर खतरनाक, जानें AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 18 नवंबर (शुक्रवार) को सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा पुर्णिया का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 422 है. वहीं कटिहार में 416 और मोतिहारी में ये 403 दर्ज हुआ. जानें अन्य इलाकों का हाल.

Advertisement
X
Bihar pollution (File Photo)
Bihar pollution (File Photo)

Bihar-UP Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के कई इलाके दिल्ली को पीछे धकेल आगे निकल रहे हैं. आज भी ये स्थिति बनी हुई है. मीडिया में जब ये खबर प्रमुखता से सामने आई तब दरभंगा नगर निगम की नींद खुली और प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर टैंकर के माध्यम से जल का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. हालांकि हालात जस के तस बने हुए हैं. बता दें कि CPCB के डाटा के मुताबिक, पूरे देश में बिहार में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिल रहा है. आइये जानते हैं बिहार के इलाकों का हाल.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 18 नवंबर (शुक्रवार) को सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा पुर्णिया  का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 422 है. वहीं कटिहार में 416 और मोतिहारी में ये 403 दर्ज हुआ. जबकि दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्यूआई द्वारका में दर्ज हुआ, जो 343 रहा. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Bihar AQI Today: बिहार के कई जिलों की एयर क्वालिटी

शहर AQI श्रेणी
बेगुसराय 353 बहुत खराब
बक्सर 362 बहुत खराब
बेतिया 381 बहुत खराब
छपरा 329 बहुत खराब
दरभंगा 350 बहुत खराब
कटिहार 416 गंभीर
मोतिहारी 403 गंभीर
पुर्णिया 422 गंभीर
सीवान 350 बहुत खराब
सहरसा 346 बहुत खराब

दरभंगा में एक्शन!

Advertisement

बिहार में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. हालांकि दरभंगा शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर जल छिड़काव का काम शुरू किया गया लेकिन वायु प्रदूषण कम करने में शायद यह ऊंट के मुह में जीरा जैसी कहावत बनती दिखाई दे रही है. जरूरत है इसे व्यापक रूप में सभी स्तर पर प्रयास कर वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए ताकि सांसों के जरिए लोगों को जहर लेने से बचाया जाए.

उत्तर प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश में हवा के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. यहां सबसे बेहतर स्थिति फिरोजाबाद की है. हालांकि कल के मुकाबले यूपी में भी प्रदूषण बढ़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज फिरोजाबाद का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 82 दर्ज किया गया, जो कल (गुरुवार) 61 था है. हालांकि दिल्ली के आसपास के इलाकों में भारी प्रदूषण है.

Live TV

Advertisement
Advertisement