बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उनका एक नया बयान आया है जो दिलचस्प है. उनका कहना है कि शेयर बाजारों में तेजी लाने के लिए ही कई चीजों के दाम बढ़ाए गए.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक लालू यादव ने पटना में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्याज सहित रोजमर्रा इस्तेमाल की चीजों और रेल किरायों की दरें बढ़ा दी हैं. बुधवार की शाम अपने फेसबुक अकाउंट में लालू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों को महंगाई से बुरी तरह कुचल रही है ताकि सेंसेक्स में तेजी आए. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं, के नारे की अब कलई खुल गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बजट पूर्व कीमतों में बढ़ोतरी से पता चलता है कि अगला बजट कैसा भयानक होगा.
लालू यादव के साथ कांग्रेस भी सुर में सुर मिला रही है और कई जिलों में धरना-प्रदर्शन वगैरह करने की योजना बना रही है. पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार विफल हो चुकी है.