बिहार के गोपालगंज जिले में सुंदरपट्टी गांव स्थित एक मंदिर के पुजारी को पेड़ से लटकाकर मार दिया गया. बताया जाता है कि उसका शव पास के एक बागीचे के एक पेड़ में लटका मिला.
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतक पुजारी का नाम रामसेवक दास है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.