बिहार में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा की धरती से बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया. हालांकि इस दौरान मोदी नीतीश कुमार और कांग्रेस पर वार करना भी नहीं भूले. पेश हैं मोदी के आरा की धरती से विरोधियों पर किए गए दस वार...
1. दिल्ली की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती
2. टुकड़े फेंककर देश का भविष्य नहीं बदला जा सकता
3. मोदी ने अपनी आरा रैली में दलित कार्ड चल दिया
4. हर बैंक एक दलित को दे कारखाने के लिए लोन
5. बीमारू मसले पर मोदी ने नीतीश की ली खबर
6. बोले- अगर बीमार नहीं हो तो क्यों मांगते हो पैकेज
7. देश के विकास के लिए पूर्वी राज्यों का विकास जरूरी
8. 2003 में अटलजी ने दिया था 10 हजार करोड़ का पैकेज, 2013 तक नहीं खर्च कर पाई यहां की सरकार
9. ज्यादा रोने वाले को चॉकलेट दिया जाता है, यूपीए ने सिर्फ 12 हजार करोड़ दिए. सिर्फ चार हजार ही ये खर्च कर पाए.
10. UPA सरकार ने बिहार को केवल कागजों में दिया विशेष पैकेज