बिहार के बक्सर स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर एक कैदी की हत्या कर दी.
इस हमले में एक अन्य कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार बक्सर जेल से पेशी के लिए दो कैदियों को अदालत लाया गया था. इसी क्रम में छह अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए. गोली लगने से घटनास्थल पर ही एक कैदी की मौत हो गई.
बक्सर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मृत कैदी की पहचान कमलेश यादव के रूप में की गई है. घायल कैदी शषिकांत मिश्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दोनों बक्सर के नया बाजार में इस साल फरवरी में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी बनाए गए थे.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.