बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना आवास पर मुख्यमंत्री निवास से ज्यादा सुरक्षा तैनात हैं. बिहार पुलिस ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की सुरक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा से ज्यादा है.
बिहार पुलिस के एडीजी संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा में लगे बीएमपी 2 के 32 कमांडो को हटाने के बाद भी उनके आवास पर 106 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जेड प्लस सिक्योरिटी और बिहार सरकार के एसएसजी एक्ट 2010 के प्रावधानों के तहत लालू के परिवार के सदस्यों के लिए स्वीकृत सुरक्षा कर्मियों की संख्या अभी भी 69 है. यानी अभी भी आवास पर स्वीकृत संख्या से 37 अधिक है.
सिंघल ने कहा कि 10, सर्कुलर रोड आवास से केवल लालू प्रसाद यादव की व्यक्तिगत सुरक्षा हटाई गई है. क्योंकि लालू अभी जेल में सजा काट रहे हैं. एडीजी ने आवास पर उपलब्ध सुरक्षा का ब्यौरा देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को केंद्र सरकार से जेड प्लस और बिहार सरकार से एसएसजी की सुरक्षा प्राप्त है. उनके आवास पर जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत 3 हवलदार और सीआरपीएफ के 2- 8 का बल मौजूद हैं. राबड़ी देवी को भी जेड प्लस और राज्य सरकार की तरफ से एसएसजी सुरक्षा दी गई है.
वहीं आरजेडी के विधायकों ने सुरक्षाकर्मी हटाने के विरोध में अपनी सुरक्षा लौटाई है. एडीजी ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है इस पर विधायकों से बात करेंगे.