केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बह रही ‘विकास की बयार’ का हिस्सा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यही विकास की हवा बिहार और झारखंड में भी जात-पात के बंधन तोड़ेगी. दिल्ली से पटना पहुंचे राधा मोहन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत उस विकास की हवा का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बह रही है.’
उन्होंने कहा, ‘यह जोरदार हवा बिहार और झारखंड में भी जात-पात के अवरोधकों को तोड़ेगी और नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद की जात-पात पर आधारित राजनीति को खत्म कर देगी.’ जब उनसे 12 नवंबर को चंपारण से शुरू होने वाली नीतीश कुमार की ‘संपर्क यात्रा’ के बारे में पूछा गया तो मोतिहारी लोकसभा सीट से सांसद सिंह ने कहा, ‘लालू प्रसाद और कांग्रेस का दामन थामने के बाद अब नीतीश राज्य की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?’
राधा मोहन सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की गोद में बैठक नीतीश पहले ही लोगों को यह संदेश दे चुके हैं कि वह बिहार को किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. उनके साथियों को देखते हुए उनका विकास का दावा लोगों के लिए यथार्थपूर्ण नहीं है.’
जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश पर सिंह का यह निशाना दरअसल उस सवाल की प्रतिक्रिया थी, जिसमें उन्हें बताया गया था कि नीतीश ने हरियाणा एवं महाराष्ट्र में बीजेपी की विजय की तुलना हुदहुद चक्रवात से की है, जो कि जल्दी ही गुजर जाना है. झारखंड में चुनाव की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है. बिहार में चुनाव अगले साल होने हैं.
- इनपुट भाषा से