रेलवे में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए उम्र सीमा 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है. यह रेलवे के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की बात है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
सुशील कुमार मोदी ने लिखा है कि बिहार के अभ्यर्थियों की मांग हमने रेलमंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखी. इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने आगे लिखा है कि उम्र सीमा में 2 साल की वृद्धि से देश भर के लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.
रेलवे में ग्रुप-डी की भर्ती के लिए उम्र सीमा 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष करने की बिहार के अभ्यर्थियों मांग हमने रेलमंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखी, जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया। उम्र सीमा में 2 साल की वृद्धि से देश भर के लाखों युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। pic.twitter.com/ABK0qng96O
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 19, 2018
बता दें कि रेलवे मे ग्रुप-डी की भर्ती के में संशोधन के लिए बिहार के अभ्यार्थियों ने पिछले तीन दिनों से बिहार के विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रेल यातायात को प्रभावित किया. रविवार को औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और पटना के बाढ़ में छात्रों ने ट्रेन रोकी और तोड़फोड़ की. औरंगाबाद में पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.
उग्र छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लागा दिया गया. जबकि मुजफ्फरपुर के रेलवे क्रासिंग पर छात्रों ने रेलवे ट्रैक जामकर देर तक हंगामा किया.
अभ्यार्थी उम्र सीमा घटाने की मांग कर रहें थे साथ ही आईटीआई की आनिर्वायता को समाप्त करने की मांग भी कर रहें हैं. हांलाकि उम्र सीमा घटाने की मांग तो रेलव मंत्री ने मांग ली है. इस साल रेलवे ने ग्रुप डी में भर्ती के लिए 62 हजार वकैंसी निकाली है.