scorecardresearch
 

बाढ़ से बेहाल बिहार, हाजीपुर में राम विलास पासवान को लोगों ने घेरा

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान कल यानी सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे. लोगों ने जलजमाव से छुटकारा दिलाने के लिए उनका घेराव कर लिया.

Advertisement
X
चिराग के साथ राम विलास पासवान (फाइल फोटो)
चिराग के साथ राम विलास पासवान (फाइल फोटो)

Advertisement

  • लोगों ने पासवान से की जलजमाव से छुटकारा दिलाने की मांग
  • गुस्साए लोगों ने पासवान की अधिकारियों से बात भी कराई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमाम नेताओं ने बिहार में बरसाती बाढ़ से जूझते लोगों की अब जाकर सुध ली है. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान कल यानी सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे. लोगों ने जलजमाव से छुटकारा दिलाने के लिए उनका घेराव कर लिया.

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बारिश और बाढ़ से त्रस्त लोगों ने राम विलास पासवान से कहा कि वो अपने सामने पानी निकलवा कर जाएं. इससे पहले जैसे ही रामविलास पासवान हाजीपुर पहुंचे लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया.

हाजीपुर डूब रहा है, पहले निजात दिलाइए

लोगों ने राम विलास पासवान को समस्या बताई कि कई दिनों से पानी जमा है और निकालने का कोई इंतजाम नहीं है. यही नहीं लोगों ने फोन मिलाकर पासवान की अधिकारियों से बात भी करा दी, लेकिन इतने भर से लोग नहीं माने. ये कहने लगे कि उनका क्षेत्र हाजीपुर डूब रहा है. पहले पानी से निजात दिला दें फिर यहां से आगे जाने दें.

Advertisement

पासवान को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

इस पर राम विलास पासवान को गाड़ी से उतर कर लोगों से बात करनी पड़ी. काफी मान-मनौव्वल के बाद पासवान गाड़ी में बैठ गए और आगे बढ़ गए लेकिन लोगों ने खरी-खोटी सुनाना जारी रखा. बदइंतजामी के चलते बारिश और जलजमाव से आई बाढ़ के बाद लोग नेताओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं.

नाव के बाद हेलिकॉप्टर से भी रेस्क्यू

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बरसाती बाढ़ से हालात गंभीर हैं. बारिश थमी है, लेकिन कई इलाकों में पानी अब भी भरा है. एनडीआरएफ की बोट और वायु सेना के हेलिकॉप्टर लोगों की मदद कर रहे हैं. सोमवार को सुशील मोदी के बाद गायिका शारदा सिन्हा का रेस्क्यू किया गया. वहीं बीती रात भी रेस्क्यू का काम जारी रहा.

Advertisement
Advertisement