बिहार में राजधानी पटना सहित अधिकांश क्षेत्रों में बादल घिर आए हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार तक राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश की संभावना व्यक्त की है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 14.9 डिग्री और पटना का 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भागलपुर का बुधवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उसी दिन गया का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और पटना का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसमविदों के मुताबिक बिहार में मौसम में बदलाव हुआ है.
राज्य के अधिकांश हिस्से में शुक्रवार तक बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है.