हमेशा अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत का नरेंद्र मोदी प्रेम नहीं छुप सका. पटना में राखी सांवत ने कहा कि वो मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं और अगर मौका मिला तो वो उनके लिए प्रचार भी करना चाहेंगी.
हालांकि राखी ने राहुल गांधी की भी तारीफ की. अपनी भोजपुरी फिल्म कट्टा तनल दुपट्टा के प्रोमोशन में आई राखी से जब मोदी के बारे सवाल पूछा गया तो राखी अपनी पसंद नही छुपा सकी. आयोजकों के ऐतराज के बावजूद राखी ने कहा कि वो मोदी के लिए इसलिए प्रचार करना चाहती है, क्योंकि वो अकेले प्रचार कर रहे हैं. मुझे थोड़ी फिक्र हो रही है कि उनके साथ कोई और नहीं आ रहा है.
राखी मोदी के साथ राहुल का नाम भी जोड़ना नहीं भूलीं. राखी के मुताबिक वो राहुल गांधी को भी पसंद करती है.