scorecardresearch
 

रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री पर शिकायत दर्ज

रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर शिकायत दर्ज हो गई है. ये शिकायत दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है.

Advertisement
X
बिहार के शिक्षा मंत्री पर शिकायत दर्ज
बिहार के शिक्षा मंत्री पर शिकायत दर्ज

रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर शिकायत दर्ज हो गई है. ये शिकायत दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है. सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल की तरफ से चंद्रशेखर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई गई है. अभी तक इस एक्शन पर बिहार के शिक्षा मंत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि तुलसीदास की मनुस्मृति, रामचरित मानस और माधव सदाशिवराव गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स जैसी किताबों ने देश में 85% आबादी को पिछड़े रखने की दिशा में काम किया है, हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस को मनुस्मृति की तरह जलाया जाना चाहिए, क्योंकि यह समाज में जाति विभाजन को बढ़ावा देता है. मंत्री के इसी बयान के बाद से देश की सियासत में उबाल आ गया है. बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए मंत्री का तत्काल प्रभव से इस्तीफा मांगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी दबाव बनाया जा रहा है.

इस पूरे विवाद पर सीएम नीतीश ने सिर्फ इतना कहा है कि उन्होंने अभी तक ऐसे किसी बयान के बारे में नहीं सुना है. उन्हें इस प्रकार के किसी भी बयान की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मंत्री ने क्योंकि बयान दिया है, ऐसे में इसे लेकर जबरदस्त विवाद शुरू हो चुका है. अयोध्या के संत तो खासा नाराज हो गए हैं. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अगर एक हफ्ते में वह (शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर) क्षमा नहीं मांगते हैं तो मैं 10 करोड़ का इनाम दूंगा जो उनकी जीवा काट कर लेकर आएगा, किसी दूसरे के धर्म के विषय में बोल कर देख लें, अगर दूसरे धर्म के लिए टिप्पणी किए होते तो उनका जीवा नहीं अब तक गर्दन कट गया होता लेकिन अगर वह क्षमा नहीं मांगते हैं तो उनकी जीवा मैं कटवा लूंगा.

Advertisement

वही संत मानस दास आचार्य ने कहा कि रामचरितमानस जिसको लक्ष्य मान करके लिखा गया, वह राम थे... राम अपने जीवन में वनवास गए, निषाद के यहां पर रुके, केवट की नाव पर बैठे, शबरी के झूठे बेर खाए हैं, राम जी के संबंध में रामचरितमानस लिखा गया है, जिसका नायक ही वेद बुद्धि हो, उस ग्रंथ को कैसे जलाया जाएगा, चंद्रशेखर को जला देना चाहिए, उनकी जीवा जलकर गिर जाए या कट जाए. अब इस तमाम विरोध के बावजूद भी बिहार के शिक्षा मंत्री ने अभी तक कोई माफी नहीं मांगी है, वे अपने बयान में कायम चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement