बिहार सरकार ने जमीन और रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेजों को लेकर नया आदेश जारी किया है. सरकार में मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि अब से आम लोगों को अपनी जमीन और रजिस्ट्री से संबंधित कागजात की कॉपी लेने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.
सरकार के इस फैसले के बाद अब निबंधन कार्यालय में पड़े दस्तावेजों को ढूंढना और उन्हें पढ़ना पहले से अधिक महंगा हो गया है. इसके लिए लोग अपने दस्तावेज हासिल करने के लिए विभाग में आवेदन देकर एकमुश्त राशि का भुगतान कर सकते हैं.
निबंधन कार्यालय ने बढ़ाया रेट
इस फैसले के बाद से अब दस्तावेज देखने और खोजवाने के लिए राशि भुगतान की प्रक्रिया सरल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब लोग मात्र 100 रुपये देकर अपने कागजात देख सकते हैं. दस्तावेज हासिल करने के लिए 1,000 रुपये तक का भुगतान करना होगा.
इसके लिए विभाग ने विशेष लोगों की नियुक्ति भी की है. अब कोई भी पैसे का भुगतान कर कागजात की कॉपी भी बनवा सकता है और उसे साथ ही अपने साथ ले भी जा सकता है. इसके लिए भुगतान करना होगा. पहले इसकी दर बीस रुपये थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 100, 500 और 1,000 रुपये कर दिया है. कागज देखने के लिए 100 रुपये, खोजवाने के लिए 1,000 और कॉपी के लिए 500 रुपये देने होंगे.
आपको बता दें कि लोगों को अब अपने निबंधन से संबंधित किसी भी कागज को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी.