बिहार में आरजेडी और जेडीयू ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. अगले महीने विधानसभा की 10 सीटों पर आरजेडी और जेडीयू साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती हैं. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय दोनों दलों के नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.
मांझी ने कहा, हम अपने स्तर से इस विषय पर कुछ नहीं कहेंगे. इन विषयों पर दोनों दल के नेता मिलकर निर्णय लेंगे. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आजतक से कहा कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी लेकिन इस पर पार्टी के नेता मिलकर फैसला करेंगे.
सिंह ने कहा कि सीटों को लेकर समझौता आपसी समझ के जरिए और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होता है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक सीट की मांग हर दल की ओर से की जाती है, लेकिन समझौता करने वाले दल आपस में मिलकर अंतिम नतीजे पर पहुंचते हैं.
उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए सिंह ने बताया कि हम भारी बहुमत से सभी सीटों पर जीतेंगे. उपचुनाव में बीजेपी की कलई खुल जाएगी.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बिहार की दस विधानसभा सीटों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया पर आगामी 21 अगस्त को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की थी. इन सीटों में से छह सीटें बीजेपी, तीन जेडीयू और एक सीट जेडीयू के पास थी.