scorecardresearch
 

जब RJD के कार्यक्रम में बोले तेज प्रताप- पीछे कौन भौंक रहा है, हम इसपर ध्यान नहीं देते

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर खिंचाई की.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर खिंचाई की. (फोटो- उत्कर्ष कुमार सिंह)
तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर खिंचाई की. (फोटो- उत्कर्ष कुमार सिंह)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हम जब बोलते हैं तो लोग हंसते हैं, मजाक उड़ाते हैं- तेज प्रताप
  • बहुत सारे लोग संगठन को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते- तेज प्रताप

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार (Bihar) के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर खिंचाई की. बिना नाम लिए तेज प्रताप ने कई पार्टी नेताओं को आड़े हाथों लिया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम जब बोलते हैं तो लोग हंसते हैं, मजाक उड़ाते हैं. पिता जी भी जब बोलते थे तो हंसी उड़ाते थे. संगठन बहुत बड़ा होता है, लोग आते हैं जाते हैं, किसी को मनाना पड़ता है. लेकिन संगठन में अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो संगठन को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि लोग सच्चाई नहीं सुनना चाहते क्योंकि सच्चाई कड़वी होती है. हमने इशारों में बहुत बात बोल दी, समझने वाले समझ गए होंगे. महिलाएं मेरे पास आईं और कहा कि पार्टी ऑफिस में बैठने की जगह नहीं है. हम लगातार पार्टी ऑफिस आते हैं क्योंकि तेजस्वी जी को ज्यादा मौका नहीं मिलता. जब तेजस्वी दिल्ली जाते हैं तो विरोधी मजाक उड़ाते हैं, तब हम मोर्चा संभालते हैं. हम जब वृंदावन जाते हैं तो तेजस्वी जी मोर्चा संभालते हैं.

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में भी तेजस्वी (Tejashwi Yadav) जीते थे, लेकिन कुछ लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे. लेकिन पीछे कौन भौंक रहा है, हम इसपर ध्यान नहीं देते. बहुत सारे लोग अपनी जिम्मेदारी छोड़कर फालतू में कार्यालय में बैठे रहते हैं और जनता के बीच नहीं जाते. बहुत सारे लोग सिर्फ छात्र और नौजवानों को इस्तेमाल करना जानते हैं. बहुत सारे लोग हमसे शिकायत करते हैं, हम उन्हीं की बात यहां रख रहे हैं. सोनी लिव (Sony Liv) पर प्रसारित एक वेब सीरीज 'महारानी' (Maharani) को लेकर उन्होंने कहा कि यह बिना तथ्य के बनाई गई वेब सीरीज है. ये भगवा पार्टियों और आरएसएस का किया हुआ है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- LJP में टूट पर RJD का तंज- घर को लगी आग घर के 'चिराग' से, JDU बोली- तेजी में एक्सीडेंट हो गया
 
तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी दें, एक गाड़ी की व्यवस्था करें. अगर रात में किसी गरीब को अस्पताल ले जाने की जरूरत हो तो वो ले जाएं. तेजप्रताप यादव ने सभी लोगों से हाथ उठाकर सहमति जताने के लिए कहा. सभी लोगों ने हाथ उठाया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया. इस पर तेजप्रताप यादव ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है जगदानंद अंकल हमसे गुस्साये हुए हैं.

पटना के डाक बंगले पर हुए विधानसभा घेराव प्रदर्शन का जिक्र करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि कुछ लोग उन्हें पीछे से खींच रहे थे. ऐसा इसलिए करते हैं ताकि यही प्रदर्शन का हीरो न हो जाये. लेकिन जब आंदोलन खत्म हो गया तो चार-पांच नेता फ़ोटो खिंचाने चले आये. आप आंदोलन करिए गोली खाने के लिए हम तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement