बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav marriage) लगातार अपनी शादी को लेकर लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं. 9 दिसंबर को जब तेजस्वी यादव की शादी हुई तो अंतिम समय तक किसी को भी यह पुख्ता जानकारी नहीं थी कि उस दिन तेजस्वी की सगाई हो रही है या फिर शादी ? आखिरकार इस पूरे रहस्य पर से उनकी बड़ी बहन रोशनी आचार्य ने पर्दा उठाया जब उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि तेजस्वी की शादी हो गई है.
तेजस्वी और उनकी पत्नी के पटना लौटने को लेकर के नया सस्पेंस पैदा हो गया है. सोमवार सुबह अचानक से इस बात की जानकारी आई कि तेजस्वी कल देर रात तकरीबन 1 बजे सड़क मार्ग से पटना आ गए हैं और आज वह अपनी पत्नी के साथ पटना के महावीर मंदिर और पटन देवी मंदिर का दर्शन करेंगे. हालांकि, लालू परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि तेजस्वी और रेचल पटना आ गए हैं.
दूसरी तरफ लालू परिवार के एक बेहद करीबी सूत्र ने बताया है कि तेजस्वी और रेचल आज शाम दिल्ली से पटना आएंगे. बता दें कि, शनिवार रात तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के सहयोगी भोला यादव पटना वापस आ गए थे और इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि नया जोड़ा रविवार को पटना लौटेगा. मगर भोला यादव ने स्पष्ट किया था कि तेजस्वी और रेचल खरमास के बाद यानी कि 14 जनवरी के बाद ही पटना जाएंगे.
बता दें कि अचानक इस गुरुवार को सगाई और शादी की खबरें और फिर सीधे मंडप की फोटो से तेजस्वी के प्रशंसक हैरान रह गए. तेजस्वी की दुल्हनिया रेचल दिल्ली में रहती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने Barclays के साथ काफी समय तक काम किया. लेकिन जब से वो तेजस्वी के साथ आईं तो उन्होंने जॉब से ब्रेक लिया. जिसके बाद वो तेजस्वी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं. सूत्रों की मानें तो रेचल और तेजस्वी के बीच लगातार मिलना जुलना रहता था और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 9 दिसंबर को दिल्ली में हुई शादी के बाद शनिवार देर रात उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना पहुंची. पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि जल्द ही सबको तेजस्वी और रेचल की शादी की मिठाई खिलाई जाएगी.