पिछले दिनों कर्नाटक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद से उन्हें बिहारी होने पर शर्म आने लगी है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद पूरी घटना को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इसके जरिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा.
दरअसल, 23 मई को तेजस्वी यादव कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने बेंगलुरु गए थे. इसमें तेजस्वी यादव के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायवती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए थे.
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव से कुछ नेताओं ने इस बात का जिक्र कर दिया कि बीजेपी की लाख कोशिश के बावजूद कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) के एक भी विधायक बिकने को तैयार नहीं हुए.
दो दिन पहले एचडी कुमारस्वामी जी के शपथग्रहण समारोह में बैंगलोर गया तो वहाँ के लोग कहने लगे कि भाजपाईयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया।
मैं निशब्द था।एक पॉलिटिशियन नहीं बल्कि बिहारी होने के नाते यह सुन बुरा लगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
इस बीच कुछ नेताओं ने तेजस्वी यादव से यह सवाल भी पूछ लिया कि जब कर्नाटक का कोई भी विधायक बीजेपी की सरकार बनाने के लिए नहीं बिका, तो फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के हाथों कैसे बिक गए? नेताओं ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि आखिर कैसे नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके फिर से सरकार बना ली?
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बेंगलुरु गया, तो वहां के लोग कहने लगे कि भाजपाईयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका, लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया.' आरजेडी नेता यादव ने कहा, 'यह सब सुनकर मैं निशब्द था. एक पॉलिटिशियन नहीं, बल्कि एक बिहारी होने के नाते यह सुनकर बुरा लगा.'
उन्होंने के मुताबिक कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के दौरान लोगों ने उनसे यह बात इसलिए कही, क्योंकि पिछले साल नीतीश कुमार ने कांग्रेस-आरजेडी महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था और फिर सरकार बना ली थी.
जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस हमले पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू ने तेजस्वी से सवाल किया कि जब उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 1990 से 1997 के बीच बिहार के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने सूबे को लूटने के अलावा और क्या काम किया? पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद गाय और भैंस के चारे के पैसे तक को खा गए.
इस बीच संजय सिंह ने तेजस्वी यादव से यह भी सवाल पूछा कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद ने अधिकारियों से ट्रांसफर व पोस्टिंग और अपनी पार्टी के नेताओं को विधायक व सांसद बनाने के बदले में पैसे नहीं लिए? आखिर इस पर तेजस्वी यादव को शर्म क्यों नहीं आई.