बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और नीतीश सरकार के बीच घमासान लगातार जारी है. गुरुवार को राजद ने सरकार की नई बालू नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद-पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. राजद ने बिहार बंद का आह्वान किया है.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र की अगुवाई में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने NH30 को जाम किया और दुकानों को बंद करवाया. कार्यकर्ताओं ने NH83 को भी बंद किया. राजद लगातार नीतीश सरकार द्वारा लागू की जा रही नई बालू नीति को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ये सारा मामला बालू को लेकर हुआ है. बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार ने नया बिहार लघु खनिज अधिनियम 2017 बनाया है. जिसके प्रावधानों को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है. सरकार ने पुराने सारे टेंडर रद्द कर दिए हैं, जिसकी वजह से राज्य में बालू की कमी हो गई है. बालू की कमी होने से राज्य में हो रहे निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं. मामला पटना हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है.
राज्य सरकार द्वारा बिहार लघु खनिज उत्खनन अधिनियम 2017 में कई खामियां उजागर किए जाने के उपरांत पटना हाईकोर्ट द्वारा इसपर रोक लगा दी गई थी. साथ ही साथ पटना हाईकोर्ट ने खनन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा अदालती आदेश के बाद भी निर्देश जारी किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. साथ ही प्रधान सचिव द्वारा निर्गत सारे आदेश को निरस्त कर दिया था.
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जबतक सरकार पुरानी नीतियों को फिर से लागू नहीं करती है तब तक चक्का जाम रहेगा. ट्रांसपोर्ट मालिकों और मजदूरों का आरोप है कि नई नीति की वजह से उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. पिछले महीने भी ट्रांसपोर्टरों ने सरकार की इस नीति के खिलाफ चक्का जाम किया था, लेकिन सरकार ने कोई नोटिस नहीं लिया.