आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निवास पर यूं तो हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन होता रहा है. लेकिन पहली बार निमंत्रण पत्र पर लालू प्रसाद यादव का नाम नहीं है. बल्कि निमंत्रण पत्र नेता विरोधी दल विधान परिषद राबड़ी, नेता विरोधी दल विधानसभा तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सदस्य बिहार विधानसभा की तरफ से जारी किया गया है.
दावत-ए-इफ्तार तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग में बुधवार को यानी 13 जून को शाम 6.42 बजे पर एहतमाम किया है. जाहिर है इस इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से तेजस्वी यादव बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वो बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मिलने गए और उन्हें इफ्तार पार्टी में आने का निमंत्रण दिया. साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री होने के नाते इस इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किया है और भी जितने प्रमुख नेता हैं उन्हें बुलाया गया है.
इसी मौके पर लगे हाथ तेजस्वी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर के रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर शिकायत भी की और कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी चुप हैं. उन्हें हेल्पलाइन नंबर जारी करके छात्रों की समस्या का समाधान करना चाहिए.
बता दें कि 13 जून को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने भी एक पांच सितारा होटल में इफ्तार पार्टी रखी है, जिसमें सभी मोदी विरोधी नेताओं को बुलाया गया है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भी निमंत्रण है. लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर किसी प्रतिनिधि को भेजने का आग्रह किया गया है.