बिहार सरकार ने शनिवार को सात आईपीएस का तबादला किया. इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी हरप्रीत कौर भी शामिल हैं. उन्हें अब समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. हरप्रीत कौर वही अधिकारी हैं जिन्होंने बीते मई महीने में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में कार्रवाई करते हुए इसके संचालक बृजेश ठाकुर को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
हरप्रीत कौर के तबादले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव काफी आक्रोशित हैं. तेजस्वी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के चहेते बृजेश ठाकुर को हरप्रीत कौर ने जेल में डाल दिया था, इसलिए उनका तबादला हुआ है.
मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में 34 लड़कियों के संस्थागत बलात्कार के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को जेल की सलाखों में डालने वाली मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला की SP हरप्रीत कौर का नीतीश कुमार ने तबादला कर दिया है क्योंकि नीतीश जी के दुलारे-प्यारे, लाड़ले ब्रजेश को जेल में हरप्रीत जी ने ही डाला था
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2018
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने दावा किया कि बृजेश ठाकुर के गिरफ्तारी के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरप्रीत कौर पर कार्रवाई करने का मन बना लिया था लेकिन उस वक्त इस केस पर सबकी नजरें थी इसलिए कोई निर्णय नहीं लिया.
नीतीश जी उस वक़्त हरप्रीत कौर का तबादला नहीं कर सकते थे क्योंकि सबकी नज़र थी। ईमानदार अफ़सरों का नीतीश जी ने जीना मुहाल कर दिया है।जो RCP टैक्स नहीं देता उसे CM फ़ुटबाल बना देते है।सृजन घोटाले में भी ऐसे ही हुआ।
नीतीश जी राजनीतिक, सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 29, 2018
तेजस्वी ने इशारों में यह भी आरोप लगाया कि हरप्रीत कौर ने आरसीपी टैक्स नहीं दिया, इस वजह से उनका तबादला समस्तीपुर कर दिया गया है. यहां बता दें कि आरसीपी का मतलब रामचंद्र प्रसाद सिंह से है, जो नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जदयू के राज्यसभा सांसद हैं. तेजस्वी लगातार यह आरोप लगाते रहते हैं कि जो भी व्यक्ति आरसीपी टैक्स नहीं देता है, उसको नीतीश कुमार फुटबॉल बना देते हैं. बता दें कि शनिवार को बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर समेत 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
-गरिमा मलिक को बिहार मिलिट्री पुलिस -10 के कमांडेंट के पद से तबादला कर दरभंगा के एसएसपी बनाया गया है.
- दरभंगा के एसएसपी मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर के एसएसपी बनाया गया है.
- मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है.
- बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार को भोजपुर एसपी बनाया गया है.
- भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को बेगूसराय का एसपी बनाया गया है.
- समस्तीपुर एसपी दीपक रंजन को बिहार मिलिट्री पुलिस - 10 का कमांडेंट बनाया गया है.