बिहार के दरभंगा जिला स्थित दिमरी क्षेत्र में दिल्ली से बारातियों को लेकर आई एक बस के आज पलट जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना भारती फार्महाउस के पास हुई. चालक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी. पुलिस ने बताया कि तीन व्यक्तियों अजित मंडल, गोविंद साहनी और शिवनाथ साहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो अन्य का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.