बिहार के रोहतास जिले में चार मनचलों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का प्रयास किया. इसके बाद बुधवार को पीड़ित लड़की को गोली मार दी गई. उसे इलाज के लिए पीएचसी राजपुर लाया गया है. यहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास लड़की अपनी दादी के साथ शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिससे लड़की के गले में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए पीएचसी राजपुर लाया गया है. इससे पहले रविवार को सुबह गांव के ही 4 युवकों ने लड़की के साथ गैंगरेप की कोशिश की थी.
Bihar: Minor girl against whom a rape attempt was made by 4 men earlier, shot at in Rajpur, Rohtas. Satveer Singh, SP says, "All the rape attempt accused were detained by the police earlier. She was shot at by unknown persons. Investigation is underway". (17.12.19) pic.twitter.com/jUXBnchV20
— ANI (@ANI) December 18, 2019
लड़की के पिता ने एक कमरे से लड़की को बरामद किया था, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लड़की को गले के पास गोली लगी है, हालांकि वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार भेजा गया है.
अभी हाल में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में सात दिसंबर को दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर जलाई गई छात्रा आखिर जिंदगी से जंग हार गई और सोमवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया. राजधानी पटना के अपोलो अस्पताल में भर्ती पीड़िता 80 फीसदी झुलस गई थी. पीड़िता ने गुनाहगारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए अंतिम सांसें लीं. अंतिम समय में पीड़िता के साथ मौजूद परिजनों के मुताबिक, "उसने अंतिम समय में भी कहा, 'मुझे न्याय चाहिए. जिस शख्स ने मुझे इस हालत में लाकर खड़ा किया है, उसे सजा मिले, उसे फांसी की सजा दी जाए."