scorecardresearch
 

अमित शाह के आने से पहले JDU ने ठोकी ताल- 2019 में सबसे ज्यादा सीटों पर हमारा हक

अमित शाह के पटना दौरे से पहले जदयू ने एक बार फिर से ताल ठोकते हुए दावा किया है कि बिहार में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा हैं और गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में हैं.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

"संपर्क फॉर समर्थन" कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 12 जुलाई को पटना आने की खबर है. सूत्रों की मानें तो अमित शाह इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. जदयू सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की नीतीश कुमार के साथ मुलाकात के दौरान दोनों दलों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के तालमेल पर चर्चा भी होगी.

हालांकि, अमित शाह के पटना दौरे से पहले जदयू ने एक बार फिर से ताल ठोकते हुए दावा किया है कि बिहार में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा हैं और गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में हैं.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने 'आजतक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि जितनी जल्दी बीजेपी और जदयू के बीच सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा पूरी कर ली जाए NDA गठबंधन के लिए उतना ही बेहतर होगा. संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव अब बिल्कुल पास है और ऐसे में गठबंधन में सीटों को लेकर तालमेल हो जाना चाहिए ताकि सभी दलों को पता रहे कि उन्हें कितनी सीटों पर लड़ना है.

Advertisement

जदयू ने एक बार फिर से दोहराया कि बिहार में नीतीश कुमार की बड़े भाई की भूमिका में हैं और चमत्कारी चेहरा हैं. ऐसे में जदयू सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है, इससे पहले भी कई बार जदयू के नेताओं ने दावा किया है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से 25 से कम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, अमित शाह के दौरे को लेकर जदयू ने केवल यह कहा कि बिहार में वह सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी और जदयू के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के ताजमहल को लेकर तनातनी पर बोलते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि दोनों के बीच में सीटों को लेकर कोई समस्या नहीं है और दोनों दल एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तरफ से नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री को लेकर दरवाजा बंद हो जाने की बात पर  संजय सिंह ने सवाल पूछा कि क्या जदयू ने महागठबंधन में वापस शामिल होने के लिए कोई आवेदन किया है जो तेजस्वी ऐसी बातें कर रहे हैं ?

बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार के द्वारा लालू प्रसाद यादव को फोन कर उनके सेहत का हाल-चाल जानने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल की खबरों को संजय सिंह ने दरकिनार किया. उन्होंने कहा कि इस फोन कॉल के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. संजय सिंह ने साफ कह दिया कि नीतीश कुमार या उनकी पार्टी महागठबंधन में कभी वापस नहीं जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव जो बयान दे रहे हैं वो उनके अहंकार और लड़कपन को दर्शाता है.

Advertisement

मंगलवार को तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर जमकर बरसे थे और महागठबंधन में उनकी वापसी की अटकलों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश की महागठबंधन में एंट्री के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement