scorecardresearch
 

बिहार: रेप के आरोपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट

शनिवार रात से ही पुलिस राजबल्लभ यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उनके घर की भी घेरेबंदी कर रखी है. लेकिन वह फरार हैं.

Advertisement
X
विधायक राजबल्लभ यादव
विधायक राजबल्लभ यादव

Advertisement

नाबालिग से रेप के आरोपी बिहार के नवादा जिले के विधायक राजबल्लभ यादव और चार अन्य के खि‍लाफ सोमवार को बिहारशरीफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. आरोप लगने के बाद विधायक को लालू प्रसाद की पार्टी RJD से निलंबित कर दिया गया. वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं, जबकि पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात से ही पुलिस राजबल्लभ यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उनके घर की भी घेरेबंदी कर रखी है. लेकिन वह फरार हैं. बीते दिनों दो सदस्यों की फॉरेंसिक टीम मामले की जांच करने नालंदा पहुंची. विधायक के खिलाफ शनिवार को ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया था. छात्रा से पूछताछ के बाद डीआईजी शालीन ने इसकी पुष्टि‍ की. छात्रा ने विधायक की फोटो से आरोपी की पहचान की.

Advertisement

छात्रा को दिया था पैसों का लालच
बता दें कि रेप का यह मामला घटना 6 फरवरी का है. छात्रा का आरोप है कि बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने उसे जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची. इसके मुताबिक विधायक ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को भी न बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था.

बिहार में गरमाई सियासत
विधायक पर रेप का आरोप लगने के साथ ही बीजेपी सत्तासीन जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन पर हावी हो गई. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में आज सिर्फ क्राइम है. बीजेपी नेता की हत्या कर दी जाती है. बिहार के लोग खौफ में हैं और नेता चुप. जिस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि महागठबंधन अपने नेताओं को काबू नहीं कर पा रहा है.

Advertisement
Advertisement