दिल्ली भले ही बारिश के लिए तरस रही हो, लेकिन देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम के मोरीगांव में बाढ़ से तबाही, उफनती लहरों में स्कूल की इमारत बह गई. असम में बाढ़ से कई जिलों के 1000 से ज्यादा गांवों में हाल बेहाल. बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है.
वहीं, बिहार के सीतामढ़ी जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान को 20 जुलाई तक बंद करने का डीएम ने दिया आदेश दिया है. निचले इलाकों में जल जमाव के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने को कहा गया है.
बिहार के उत्तरी हिस्से और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच राज्य के कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी चढ़ जाने से रेल यातायात बाधित हुआ है.
बिहार के पश्चिम चंपारण में गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण चार प्रखंडों के आधा दर्जन गांवों का बगहा अनुमंडल से संपर्क भंग हो गया है. विद्यालयों में भी छुट्टी कर दी गई है. पूर्वी चंपारण और मधुबनी में भी नदियां उफान पर हैं. मधुबनी जिले में कमला नदी जयनगर और झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है.
नेपाल में भारी बारिश से गंडक और कोसी बैराज का जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश से पश्चिम चंपारण में गंडक बैराज और भारत-नेपाल सीमा के पास कोसी बैराज में जलस्तर बढ़ गया है.
इस बीच बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के बैरगनिया-कुंदवा चैनपुर रेलखंड पर रेल पटरी पर बाढ़ का पानी आ जाने से रेलगाड़ियों का परिचालन शनिवार सुबह तीन बजे से रोक दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुकवार को बताया कि इस रेलखंड पर कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या रद्द कर दिया गया है.
वहीं, बिहार के अररिया जिले के जोगबनी के निचले इलाके में शुक्रवार देर रात बाढ़ का पानी घुस गया और जोगबनी स्टेशन पर रेल पटरी पानी में डूब गई. रेल पटरी के पानी में डूब जाने से रेल गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. कई रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया या कुछ को कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर फारबिसगंज से चलाया गया.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार 9 बजे सुबह रेल पटरी पर से पानी उतर गया, उसके बाद रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है.
बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी नदियों के उफान के कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. तटबंध पर बसे गांवों के लोगों का पलायन शुरू हो गया है. कई जिलों में में बाढ़ को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.