अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण होगा या नहीं इसको लेकर मामला पिछले कई वर्षों से कोर्ट में लंबित है. लेकिन बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण होगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आधिकारिक घोषणा की.
2 दिन तक चलने वाले सीतामढ़ी महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए पुनौरा धाम पहुंचे नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण और सीतामढ़ी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार 48 करोड़ खर्च करेगी. मां जानकी का भव्य मंदिर निर्माण और पुनौरा धाम सहित सीतामढ़ी को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पुनौरा धाम के जीर्णोद्धार और मां सीता के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य अगले 2 वर्ष का पूरा हो जाएगा.
गौरतलब है कि सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां सीता और भगवान राम का प्राचीन मंदिर है लेकिन इसको विकसित करने को लेकर बिहार सरकार हमेशा से ही उदासीन रही है. लेकिन हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी रामायण सर्किट बनाने के कार्यक्रम के अंतर्गत अब इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा और आगे चलकर भव्य जानकी मंदिर का निर्माण होगा.
मां जानकी के मंदिर के जीर्णोद्धार और धाम मंदिर के तौर पर विकसित करने का कार्य बिहार सरकार और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रामायण सर्किट बनाने की बात कही है जिसके तहत उन सभी स्थलों को और रास्तों को विकसित किया जाएगा जहां जहां भगवान राम और सीता गए या फिर ठहरे.
सीतामढ़ी के प्राचीन जानकी मंदिर के प्रांगण में एक कुंड भी है. इसकी वजह से स्थानीय लोग पिछले कई वर्षों से इस बात की मांग कर रहे थे कि मां जानकी के मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए. यहां एक भव्य मंदिर का निर्माण हो. 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि उनकी सरकार सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में स्थित जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार का काम करवाएगी.
बिहार सरकार द्वारा मां जानकी के मंदिर के जीर्णोद्धार का काम की शुरुआत और भव्य मंदिर बनाने को लेकर आरजेडी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई एतराज नहीं है कि सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर का जीर्णोद्धार और भव्य मंदिर बनाने की शुरुआत की जा रही है मगर साथ ही उन्होंने कहा कि वह भाजपा जैसे राजनीतिक दलों के विरोधी हैं जो राम और सीता के नाम पर वोट मांगते हैं.