सोशल मीडिया पर नेताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ बिहार सरकार ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. नीतीश सरकार के इस आदेश के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि नीतीश कुमार हिटलर के पद चिन्हों पर चल रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां, प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते, सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल, आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते, नीतीश जी, मानते हैं आप पूर्णत: थक गए हैं लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए.''
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है,'' लोकतंत्र की जननी बिहार में संघी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र की ही धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे कारनामे ही क्यों करते हैं कि शर्मिंदा होना पड़े? आपने अपना ज़मीर, सिद्धांत और विचार का सौदा तो भाजपा-संघ से कर लिया लेकिन आमजनों के मौलिक अधिकारों का हरगिज़ नहीं करने देंगे. समझ जाइए!''
वहीं, जेडीयू ने सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य कदम बताया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ''जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है, अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है. हमारी सरकार ने इसे रोकने के लिए कदम उठाया है, जिसकी सराहना होनी चाहिए.''
गौरतलब है कि पुलिस विभाग के एडीजी (आर्थिक अपराध शाखा) नैयर हसनैन ने गुरुवार को बिहार सरकार के सभी प्रधान सचिवों और सचिवों को पत्र जारी किया जिसमें उनसे कहा गया है कि उनके संज्ञान में कोई भी ऐसा मामला आता है जहां किसी व्यक्ति या फिर संगठन के द्वारा नेताओं या फिर पदाधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तो इसकी जानकारी आर्थिक अपराध शाखा को दी जाए ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.