बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उनके पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बारे में जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना के बीच जेडीयू में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है.
पिछले साल लोकसभा चुनाव लड़े जेडीयू प्रत्याशियों की बुधवार शाम पांच बजे पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के घर पर बैठक है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी महासचिव केसी त्यागी पटना पहुंच गए हैं.
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछला लोकसभा चुनाव गया संसदीय सीट से लडा था. इस बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया जा सकता है.
उनके इस बैठक में भाग लेने को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है. इस बैठकसे पहले पटना के 7, सर्कुलर रोड स्थित नीतीश के आवास पर जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई जिसमें शरद, त्यागी और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद थे.
पटना हवाई अड्डे पर शरद से मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ऐसा आप लोग कह रहे हैं.' मांझी ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'ऐसी बातें कहां से आ रही है आप सभी इस बारे में जानते हैं.'
एक कार्यक्रम के बाद आज मांझी ने पत्रकारों से पूछा, 'क्या नीतीश कुमार ने यह कहा है? मैं मुख्यमंत्री हूं और अपना दायित्व निभा रहा हूं. ऐसी चर्चा है कि नीतीश खेमा और अधिक समय इंतजार करना नहीं चाहता और मांझी को हटाकर नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना चाहता है.'
(इनपुट: भाषा)