बिहार की आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) चर्चा में है. वजह है उनका वो विवादित बयान, जो उन्होंने रिया नाम की छात्रा के सैनिटरी पैड की मांग वाले सवाल पर दिया था. अब देश की एक सैनिटरी पैड निर्माता कंपनी ने पटना में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है.
PAN हेल्थकेयर कंपनी ने रिया को सालभर सैनिटरी पैड की आपूर्ति करने की बात कही है. इसके अलावा उसके ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही है. कंपनी की ओर से रिया को एक कमर्शियल ऐड करने का भी ऑफर मिला है.
रिया ने बताया कि कंपनी ने उसे एक साल का सैनिटरी पैड भेजने का वादा किया है. साथ ही ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी आश्वासन दिया गया है. कंपनी के इस ऑफर रिया काफी खुश हैं.
'आज तक' से बातचीत में रिया ने बताया कि हम लोगों को पीरियड जैसी समस्या पर खुलकर बात करनी चाहिए. पहले लोग इस पर खुलकर चर्चा नहीं करते थे. लेकिन अब हम लोगों को अवेयर करेंगे. घर-घर जाकर समझाएंगे की पीरियड जैसी समस्या को छिपाने से नहीं बल्कि सैनिटरी पैड से दूर किया जा सकता है.
जब महिला IAS ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, कुछ दिन पहले ही बिहार के महिला विकास निगम की एमडी IAS हरजोत कौर का एक वीडियो सामने आया था. वे एक कार्यक्रम में मौजूद थीं. इस दौरान रिया ने उनसे फ्री सैनिटरी पैड (Sanitary Paid) उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल पूछा. इसके जवाब में IAS ने कहा- मांग कभी खत्म नहीं होती. आज फ्री सैनिटरी पैड मांगे जा रहे हैं कल को निरोध भी फ्री देना होगा. इस विवादित बयान देने पर आईएएस हरजोत कौर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नोटिस जारी करते हुए 7 दिन में जवाब मांगा है.
वहीं इस मामले में IAS कौर ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि बयान को गलत और दुर्भावनापूर्ण तरीके के दर्शाया गया है. मुझे महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के मुखर सर्मथक के रूप में जाना जाता है. कुछ शरारती तत्व मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसी ओछी हरकतें कर रहे हैं.
(रिपोर्ट: सुजीत गुप्ता)