बिहार के शेखपुरा में एक टीचर द्वारा स्टूडेंट को जगह-जगह दांत काटने की अनोखी घटना सामने आई है. घटना के बाद जहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं आरोपी शिक्षक फरार है. पुलिस आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.
उपप्रमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना बारहबीघा के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में दो दिन पहले घटी. बच्चे के माता-पिता जब उससे मिलने आए तब जाकर मामला प्रकाश में आया. बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके बाद फरार आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
कैसे क्या हुआ
बताया जाता है कि घटना की रात आरोपी शिक्षक बच्चे के साथ सोया था और उसने उसने बच्चे के गाल, चेहरे और अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर दांत काट लिया है. शिक्षक ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में जल्द ही स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जाएगी. इसी बीच छात्र-छात्राएं, स्थानीय लोगों और बच्चे के माता-पिता ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन भी किया है.