scorecardresearch
 

बिहार में टीचर बोली -प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति और स्मृति ईरानी हैं राज्यपाल

किसी भी टीचर से उम्मीद की जाती है कि वो छात्रों की समझ और उनके ज्ञान को बढ़ाएंगे. पर बिहार के गया में एक टीचर से जब देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया तो टीचर ने जवाब में राष्ट्रपति का नाम प्रतिभा पाटिल और बिहार के राज्यपाल का नाम स्मृति ईरानी बताया.

Advertisement
X

किसी भी टीचर से उम्मीद की जाती है कि वो छात्रों की समझ और उनके ज्ञान को बढ़ाएंगे. पर बिहार के गया में एक टीचर से जब देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया तो टीचर ने जवाब में राष्ट्रपति का नाम प्रतिभा पाटिल और बिहार के राज्यपाल का नाम स्मृति ईरानी बताया.

Advertisement

दरअसल, गया के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के जनता दरबार में बांके बाजार प्रखंड की लुटुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, डुमरी की शिक्षिका कुमारी अनिता भी पहुंचीं और आवेदन दिया कि जहां वह पढ़ाती हैं, वह क्षेत्र तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा है और उसके घर से काफी दूर है. इस वजह से उनका तबादला उनके गांव के नजदीक कर दिया जाए.

इस बात पर जिलाधिकारी ने टीचर से बिहार का राज्यपाल और देश के राष्ट्रपति का नाम लिखने को दिया. शिक्षिका ने देश के राष्ट्रपति का नाम प्रतिभा पाटिल और बिहार के राज्यपाल का नाम स्मृति ईरानी लिखा. इसके बाद जिलाधिकारी भड़क उठे और शिक्षिका के प्रमाणपत्रों की जांच कर सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया है.

जिलाधिकारी अग्रवाल ने कहा कि जब ऐसी शिक्षिका छात्र-छात्राओं को शिक्षा देंगी तो समझा जा सकता है कि बच्चे क्या सीखेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक न केवल अपना, बल्कि आने वाले पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement