scorecardresearch
 

बिहार: शिष्या से इश्क लड़ा रहे थे 'गुरुजी', ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

बिहार के जमुई जिले (Jamui district of Bihar) में एक कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर को एक स्टूडेंट (Student) से प्यार हो गया. इस बात की जानकारी लड़की के परिजन को भी हो गई. टीचर एक दिन लड़की से मिलने उसके घर गया तो लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने पकड़कर टीचर की शादी लड़की से करवा दी. इस मामले की वीडियो भी बना लिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बिहार: शिष्या से इश्क लड़ा रहे थे 'गुरुजी', ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी. (Representative image)
बिहार: शिष्या से इश्क लड़ा रहे थे 'गुरुजी', ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार के जमुई जिले का मामला
  • शिक्षक से कोचिंग पढ़ती थी लड़की

बिहार के जमुई जिले (Jamui district of Bihar) में एक रोचक मामला सामने आया है. यहां एक टीचर (Teacher) को कोचिंग पढ़ने आने वाली स्टूडेंट (Student) से प्यार हो गया. जब टीचर स्टूडेंट से मिलने उसके घर पहुंचा तो जबरन उसकी शादी करा दी गई. यह घटना जिले के मलयपुर थाना इलाके की बताई जा रही है. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यहां एक कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर को अपनी स्टूडेंट से प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि टीचर स्टूडेंट से मिलने उसके घर पहुंचा था. उसी समय स्टूडेंट (Student) के परिजनों ने उसे को बंधक बना लिया. परिजनों ने ग्रामीणों से सलाह ली और रात में कैमरे के सामने स्टूडेंट से उसकी शादी करा दी.

मुंगेर जिले का निवासी है शिक्षक

टीचर से स्टूडेंट की मांग में सिंदूर डलवाने का मोबाइल से वीडियो भी बना लिया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की की मांग में सिंदूर भरा है, वहीं 'शिक्षक महोदय' उसके पास खड़े हैं. दूल्हा बने शिक्षक मुंगेर जिले के रोपा मोड़ का रहने वाला है. वो अपने रिश्तेदार के यहां बरहट इलाके के एक गांव में रहता है और गांव में ही कोचिंग पढ़ाता है.

Advertisement

लड़की के परिजनों ने शिक्षक को बुलाया था घर

बताया जा रहा है कि कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी लड़की के घरवालों को हो गई थी. उन्होंने शिक्षक को एक दिन अपने घर बुलाया लेकिन वो नहीं पहुंचे. इसके बाद लड़की भी दूसरे दिन कोचिंग नहीं पहुंची तो इससे परेशान होकर वो शिक्षक उस लड़की के घर चला गया. उसी दौरान लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने उसकी शादी करा दी. हालांकि इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को है, लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

पुलिस अपने स्तर से कर रही मामले की जांच

मामले में मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि कोचिंग चलाने वाले शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग और फिर छात्रा के परिजन के द्वारा शादी करवा देने का मामला संज्ञान में आया है. कोचिंग का शिक्षक छात्रा से मिलने उसके घर गया था, जहां परिजन और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर शादी करवा दी. शिक्षक के परिजन ने इस बात की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. किसी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement