scorecardresearch
 

बिहार: आरएसएस का काट है तेजप्रताप का डीएसएस?

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को जवाब देने के लिए धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ बनाया है. आरएसएस के जवाब में तेजप्रताप ने डीएसएस बनाया है. आज तेज प्रताप ने पूरे बिहार में जन-जागरण करने के लिए डीएसएस के रथ को रवाना किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ को जवाब देने के लिए धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ बनाया है. आरएसएस के जवाब में तेजप्रताप ने डीएसएस बनाया है. आज तेज प्रताप ने पूरे बिहार में जन-जागरण करने के लिए डीएसएस के रथ को रवाना किया है.

वो खुद रथ को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल से पटना के मिलर स्कूल तक चलाकर ले गए. इस मौके पर डीएसएस के हजारों कार्यकर्ता तेज प्रताप यादव के साथ 'हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आप में हैं भाई-भाई' का नारा लगाते हुए चल रहे थे.

तेज प्रताप यादव का कहना है कि डीएसएस के माध्यम से आरएसएस वाले को मुखतोड़ जवाब दिया जाएगा. इस बारे में तेज प्रताप ने कहा, ' डीएसएस को हमने बहुत पहले ही खड़ा कर लिया था. समूचे बिहार में डीएसएस को सींचने का काम किया जा रहा है. तमिलनाडु में 10 हजार डीएसएस के मेंबर बनाये गए है. रात-दिन ये लोग घूमकर अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं.’

Advertisement

इस मौके पर तेजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि आरएसएस में बूढ़ा-बूजूर्ग हाफ पैंट पहते हैं. हाफ दिमाग है इसलिए वो लोग हाफ पैंट पहनते हैं. डीएसएस का ड्रेस कोड है-फूल पैंट और फूल दिमाग है और साथ में तेल पिलावन वाला लाठी भी है. तेजप्रताप ने कहा कि डीएसएस का खोलेंगे. जिसमें सेना के रिटायर्ड अधिकारियों को भर्ती किया जायेगा जो सेवको को ट्रेनिंग देंगे. तेज प्रताप ने आगे कहा कि 2019 में हमलोगों को मुहतोड़ जवाब देना है. बिहार में हम किसी तरह का दंगा-फसाद होने नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement