आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास के गेट से मीडिया को 'नो एंट्री चाचा नीतीश' का पोस्टर दिखाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनके घर में NO ENTRY है.
Patna: Tej P Yadav shows'No Entry Nitish Chacha'poster at his mother's residence for Bihar CM Nitish Kumar,says,"My Facebook account was hacked by BJP-RSS. Because of my increasing popularity Nitish Chacha &Sushil Modi Chacha got my social media profiles hacked,will file an FIR." pic.twitter.com/627iUW3f1a
— ANI (@ANI) July 3, 2018
बता दें कि अपने फेसबुक अकाउंट पर पार्टी और परिवार के अंदर चल रहे उठा पटक की पोस्ट शेयर करने के चंद घंटे बाद उन्होंने यू टर्न ले लिया. उन्होंने कहा, 'मेरा अकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट नीतीश कुमार और बीजेपी नेता सुशील मोदी के इशारे पर हैक किया गया और उल्टा सीधा पोस्ट भी किया गया.'
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान विरोधियों ने उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक करवा लिए हैं. जिसकी शिकायत वह पुलिस में भी करेंगे. लेकिन पुलिस में शिकायत कब करेंगे ये नहीं बताया. NO ENTRY का पोस्टर लिए मीडिया के सामने आए तेजप्रताप का मकसद बढ़ते पारिवारिक तनाव के बीच सफाई देना था.
वहीं जनता दल यू के प्रवक्ता संजय सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि अगर किसी ने उनका अकाउंट हैक किया तो उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई. साइबर सेल सब पता लगा लेगा. उन्होंने कहा कि ये और कुछ नहीं परिवारिक लड़ाई है.
संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि एक कहावत तो सुनी होगी आपने तेजस्वी यादव कि घर का भेदी लंका ढाए. अब धीरे-धीर इस कहावत का चरितार्थ होना दिख रहा होगा. दुराचार की लंका के विकास का अंतिम कारण विभीषण ही बना था. भ्रष्टाचार के साम्राज्य के साथ भी वही पुनरावृत्ति हो रही है.