scorecardresearch
 

कर्नाटक की तर्ज पर बिहार में सरकार बनाने की कोशिश, कल राज्यपाल से मिलेंगे तेजस्वी

पिछले साल बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद आरजेडी सबसे बड़ी राजनीतिक दल थी, इसके बावजूद तत्कालीन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सरकार गिरने के बाद जदयू और बीजेपी के बीच हुए गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल)
तेजस्वी यादव (फाइल)

Advertisement

राज्यपाल वजुभाई वाला की ओर से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को नकारते हुए चुनाव में सबसे बड़े एकल दल के रूप में उभरी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के बाद बिहार में विरोधस्वरुप इसी तर्ज पर सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.

बिहार विधानसभा में मौजूद सबसे बड़ी एकल पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर कर्नाटक की तर्ज पर पार्टी को राज्य में नई सरकार बनाने का न्योता देने का अनुरोध करेगी.

बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी सबसे बड़ी एकल पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की मांग उठने लगी है. कांग्रेस की ओर से गोवा और मणिपुर में राज्यपाल पर सबसे बड़ी एकल पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देने की मांग की गई है.

Advertisement

कल राज्यपाल से मिलेंगे

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार दोपहर 1 बजे का समय मांगा है. तेजस्वी का कहना है कि अगर कर्नाटक के राज्यपाल चुनाव के बाद हुए कांग्रेस और जेडीएस के सबसे बड़े गठबंधन की जगह 104 सीट के साथ सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में उभरी बीजेपी को अगर सरकार बनाने का न्योता देते हैं तो इसी आधार पर बिहार में भी आज के दिन आरजेडी (80 विधायक) सबसे बड़ी एकल पार्टी है और उसे ही सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए.

पिछले साल बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद आरजेडी सबसे बड़ी राजनीतिक दल थी, इसके बावजूद तत्कालीन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सरकार गिरने के बाद जदयू और बीजेपी के बीच हुए गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया.

हमें भी मौका मिले

तेजस्वी का कहना है कि अगर सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाम पर कर्नाटक के राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं तो उनकी पार्टी को भी बिहार में आज के दिन सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाते सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए.

अपनी इस मांग को लेकर तेजस्वी यादव शुक्रवार को एक दिन का धरना देने जा रहे हैं और उसके बाद वह दोपहर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने की कोशिश करेंगे, अगर उन्हें वक्त मिलता है तो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement