राज्यपाल वजुभाई वाला की ओर से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन को नकारते हुए चुनाव में सबसे बड़े एकल दल के रूप में उभरी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के बाद बिहार में विरोधस्वरुप इसी तर्ज पर सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.
बिहार विधानसभा में मौजूद सबसे बड़ी एकल पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर कर्नाटक की तर्ज पर पार्टी को राज्य में नई सरकार बनाने का न्योता देने का अनुरोध करेगी.
बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी सबसे बड़ी एकल पार्टी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने की मांग उठने लगी है. कांग्रेस की ओर से गोवा और मणिपुर में राज्यपाल पर सबसे बड़ी एकल पार्टी को सरकार बनाने का न्योता देने की मांग की गई है.
Press Brief https://t.co/yKx9fReqmT
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 17, 2018
कल राज्यपाल से मिलेंगे
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करने के लिए शुक्रवार दोपहर 1 बजे का समय मांगा है. तेजस्वी का कहना है कि अगर कर्नाटक के राज्यपाल चुनाव के बाद हुए कांग्रेस और जेडीएस के सबसे बड़े गठबंधन की जगह 104 सीट के साथ सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में उभरी बीजेपी को अगर सरकार बनाने का न्योता देते हैं तो इसी आधार पर बिहार में भी आज के दिन आरजेडी (80 विधायक) सबसे बड़ी एकल पार्टी है और उसे ही सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए.
पिछले साल बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद आरजेडी सबसे बड़ी राजनीतिक दल थी, इसके बावजूद तत्कालीन राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सरकार गिरने के बाद जदयू और बीजेपी के बीच हुए गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता दिया.
हमें भी मौका मिले
तेजस्वी का कहना है कि अगर सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाम पर कर्नाटक के राज्यपाल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं तो उनकी पार्टी को भी बिहार में आज के दिन सबसे बड़े राजनीतिक दल होने के नाते सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए.
अपनी इस मांग को लेकर तेजस्वी यादव शुक्रवार को एक दिन का धरना देने जा रहे हैं और उसके बाद वह दोपहर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने की कोशिश करेंगे, अगर उन्हें वक्त मिलता है तो.