scorecardresearch
 

धीरेंद्र शास्त्री का रास्ता रोकने को तैयार बिहार के मंत्री तेज प्रताप, अपनी आर्मी को दे रहे ट्रेनिंग

Bihar News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से बिहार दौरे पर होंगे. लेकिन बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि पटना एयरपोर्ट पर वह धीरेंद्र शास्त्री को घेर लेंगे. तेज प्रताप ने बागेश्वर धाम सरकार का रास्ता रोकने के लिए ना केवल बयान दिया, बल्कि जमीनी स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है. 

Advertisement
X
बाएं से धीरेंद्र शास्त्री और तेजप्रताप के आवास पर ट्रेनिंग करते RJD कार्यकर्ता.
बाएं से धीरेंद्र शास्त्री और तेजप्रताप के आवास पर ट्रेनिंग करते RJD कार्यकर्ता.

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से बिहार दौरे पर होंगे. पटना के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगना है और इसके लिए तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव बाबा बागेश्वर का रास्ता रोकने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं.

Advertisement

बिहार के लिए बागेश्वर धाम के बाबा का कार्यक्रम तय होते ही तेज प्रताप यादव सामने आए थे और उन्होंने ऐलान कर दिया था कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बाबा बागेश्वर को किसी भी हाल में पटना एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे. 

तेज प्रताप ने कहा था कि पटना एयरपोर्ट पर वह बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे. तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर का रास्ता रोकने के लिए ना केवल बयान दिया, बल्कि जमीनी स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है. 

तेज प्रताप यादव अपने आवास पर कुछ युवाओं को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री ने पहले सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी तस्वीरें साझा की थीं. लेकिन अब Aajtak आपके लिए तेज प्रताप के ट्रेनिंग कैंप का वीडियो लेकर आया है. वीडियो में तेज प्रताप अपनी आर्मी को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. उनका मकसद सीधा है- बाबा बागेश्वर अगर कुछ गड़बड़ करें तो उन्हें रोकना.

Advertisement

तेज प्रताप यादव की इस तैयारी में आरजेडी को कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा. आरजेडी ने बाबा बागेश्वर के सवाल पर तेज प्रताप यादव को अपना पूरा समर्थन दे रखा है. एक तरफ आयोजक पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी अब यह सवाल भी उठाने लगी है कि क्या बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम तय समय पर हो पाएगा? इशारों ही इशारों में बता रही है कि कहीं सरकार बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम पर रोक ना लगा दे.

बाबा के सवाल पर बीजेपी आरजेडी के सामने खड़ी नजर आ रही है. बीजेपी पहले दिन से यह कहती रही है कि बाबा बागेश्वर को रोकने का अगर प्रयास हुआ तो वह मजबूती से इसका विरोध करेगी.बाबा बागेश्वर के दौरे में अभी वक्त है लेकिन बिहार में हर दिन धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सियासत गरमा रही है. 

एक तरफ तेज प्रताप यादव बाबा बागेश्वर के सामने खड़े होकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और आरजेडी अपने अपने वोट बैंक के लिहाज से बाबा के समर्थन और विरोध में खड़े हैं. मौजूदा सियासत के बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई नीतीश सरकार बाबा बागेश्वर के पटना पहुंचने के पहले उनके कार्यक्रम पर रोक का फैसला भी ले सकती है?

Advertisement
Advertisement